ChhattisgarhCrimeछत्तीसगढ़जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़जुआपुलिस प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़पुलिस विभागसारंगढ़सिटी कोतवाली थाना सारंगढ़

जुआ खेलते 7 जुआड़ियों से 1 लाख 5 हजार जप्त…

सारंगढ़।पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा सट्टा, जुआ, अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना सिटी कोतवाली प्रभारी कामिल हक के नेतृत्व में सिटी कोतवाली सारंगढ़ एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने द्वारा 17-18 जुलाई को रात्रि में नवरंगपुर में धर्मेन्द्र पटेल के घर सामने गली में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ घटना स्थल पहुंचकर घेराबन्दी कर रेड कार्रवाई करते हुए जुआ खेलने वाले जुआड़ी देवेन्द्र पटेल पिता बाबूलाल पटेल उम्र 41 वर्ष साकिन खरकेना थाना डभरा जिला सक्ती (छग) विश्वकर्मा भास्कर पिता जोहित भास्कर उम्र 40 वर्ष साकिन गुड़ेली थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़, राजकुमार बंजारे पिता भागीरथी बंजारे उम्र 50 वर्ष साकिन ग्वालिनडीह थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़, पदमलोचन पटेल पिता गणेश राम पटेल उम्र 44 वर्ष साकिन अचानकपाली पुलिस चौकी कनकबीरा, धर्मेन्द्र पटेल पिता पदुमलाल पटेल उम्र 47 वर्ष साकिन नवरंगपुर थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़, बहादुर जायसवाल पिता भुरू जायसवाल उम्र 38 वर्ष साकिन झिलगीटार पुलिस चौकी कनकबीरा, टेकराम साहू पिता नेहरू साहू उम्र 44 वर्ष साकिन अचानकपाली पुलिस चौकी कनकबीरा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छग) को पकड़ा गया।

विदित हो कि उक्त जुआ फड़ में जुआड़ियों के कब्जे से कुल नगदी रकम 1 लाख 5 हजार 500 रू व 52 पत्ती ताश एवं प्लास्टिक बोरी को जप्त किया गया है।आरोपियों का कृत्य धारा 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का होने से विधिवत कार्रवाई की गई।

उपरोक्त कार्रवाई में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक, उप निरीक्षक दया जैसवानी, प्रधान आरक्षक-107 जगदीश प्रसाद जांगडे़, आरक्षक विनेाद चंद्रा, भुनेश्वर चंद्रा, ओमचंद साहू, साइबर सेल सहायक उप निरीक्षक राम कुमार मानिकपुरी, सहायक उप निरीक्षक चक्रधर सिंह राठौर, आरक्षक 195 दीपक मैत्री, आरक्षक 137 कृष्णा महंत, आरक्षक 212 विजय यादव एवं समस्त थाना स्टॉफ की प्रमुख भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×