SarangarhHealthजिला प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़सारंगढ़स्वास्थ्यस्वास्थ्य विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़

कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने हरी झंडी दिखाकर सिकलसेल रथ को किया रवाना…

भेड़वन में मनाया गया जिला स्तरीय विश्व सिकलसेल दिवस...

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 19 जून 2024/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में “होप थ्रू प्रोग्रेस एडवांसिंग ग्लोबल सिकल सेल एंड ट्रीटमेंट” थीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेड़वन में जिला स्तरीय विश्व सिकलसेल दिवस का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में आदिम जाति विकास विभाग द्वारा निर्मित सिकलसेल रथ को कलेक्टर श्री साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो जिले के चिन्हित ग्राम पंचायतों में जाकर सिकलसेल बीमारी के बारे में प्रचार-प्रसार, इसके टेस्ट, उपचार और रोकथाम इत्यादि के बारे में लोगों में जागरूक करने का कार्य करेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने कहा कि अगर सिकलसेल की बीमारी को आने वाली पीढ़ी में ट्रांसफर होने से रोकना है, तो सभी व्यक्तियों को सिकलसेल का टेस्ट अनिवार्यतः कराना होगा एवं टेस्ट से पॉजिटिव आए व्यक्तियों को परस्पर विवाह से बचना होगा, तभी इस बीमारी का उन्मूलन संभव है।

कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. अवधेश पाणिग्राही ने बताया कि सिकलसेल की बीमारी एक अनुवांशिक बीमारी है, जिसमें हीमोग्लोबिन चैन के छठवें स्थान पर ग्लूटामेट की जगह पर वेलीन नामक अमीनो एसिड चैन में प्रतिस्थापित हो जाते हैं, जिससे लाल रक्त कणिकाएं हंसिया आकार में परिवर्तित हो जाती है, जिससे हंसिया दात्र अरक्तता या “सिकलिन” नामक बीमारी उत्पन्न होती है। राज्य से हमें 40 वर्ष से कम आयु के लगभग 422000 लोगों का परीक्षण करने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से लगभग 180000 का टेस्ट किया जा चुका है, जिसमे 700 बीमार और 1000 कैरियर मिले हैं। हमारे पास टेस्ट के पर्याप्त साधन उपलब्ध हैं। लोग स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपना सिकल सेल टेस्ट जरूर कराएं।

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों का सिकल सेल टेस्ट करने के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी किया गया।कलेक्टर के द्वारा कार्यक्रम में सिकल सेल मरीजों को पीवीसी आईडी कार्ड तथा आमजनों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त श्री आशीष बनर्जी, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, बीएमओ सारंगढ़ डॉ सिदार, डीपीएम नंदलाल इजारदार, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी, डब्ल्यूएचओ से प्रतिनिधि डॉ. स्नेहा श्री, भेड़वन सरपंच रजनी चोकलाल पटेल, पीएचसी भेडवन के प्रभारी चंद्र कुमार पटेल, रोशन सचदेव, जगमोहन केरकेट्टा, भुवन साहू, डीपी रात्रे व ममता मैत्री सुपरवाइजर सहित जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति, आयुष विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×