ChhattisgarhCongressEducationExamNSUIPGDCAPoliticsSarangarhएनएसयूआईएनएसयूआई छात्रसंघकांग्रेसछत्तीसगढ़जिला प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़परीक्षाराज्यराज्य शासनलोक शिक्षण संचालनालय रायपुर छत्तीसगढ़शिक्षाशिक्षा विभागसारंगढ़

पीजीडीसीए के छात्र-छात्राओं को जबरन फेल करने व सारबिला एकेडमी को पुनः संचालित करने के संबंध में एनएसयूआई ने शासकीय महाविद्यालय में दिया धरना प्रदर्शन…

तहसीलदार सारंगढ़ को सौंपा ज्ञापन...

सारंगढ़।आज दिनांक 18 जुलाई 2024 को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में एनएसयूआई सारंगढ़ द्वारा पंडित लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय सारंगढ़ में यूनिवर्सिटी द्वारा पीजीडीसीए के सभी 23 छात्र-छात्राओं को फेल करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया व पुनरमूल्यांकन हेतु ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो कि शहीद नन्द कुमार पटेल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले पीजीडीसीए के छात्र छात्राओं को एक ही सब्जेक्ट “सिस्टम एंड प्रोगाम एनालिसिस” में फेल कर देना यूनिवर्सिटी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठाता है,इस यूनिवर्सिटी द्वारा की गई यह दूसरी घटना है, पहले भी बीएससी के छात्रों को फेल कर दिया गया था। इस मुद्दे को लेकर छात्र संगठन एनएसयुआई ने मोर्चा खोला है और इससे पूर्व भी एनएसयुआई सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष द्वारा ज्ञापन दिया गया था पर विश्वविद्यालय ने इस विषय पर कुछ भी दिशा निर्देश नहीं दिया और ना ही कोई ठोस कदम उठाए जिसको देखते हुआ आज फिर एनएसयुआई ने धरना प्रदर्शन कर छात्रों की हित की बात की।इसके साथ ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ में संचालित सारबिला अकेडमी को जो शासन द्वारा संचालित था जिसमें सैकड़ो प्रतिभागी छात्र छात्राएं अध्ययन कर रहे थे जिससे प्रतिभागी छात्र छात्राओं की उम्मीद जुड़ी थी। सारबिला एकेडमी को अचानक से बंद कर देने से सैकड़ों छात्र छात्राएं परेशान और हताश है।जिससे मानों उनकी नैय्या बीच मझधार में अटक सी गई है। सारबिला एकेडमी को पुनः संचालित करने के संदर्भ में भी जिला कलेक्टर के नाम से तहसीलदार श्री आयुष तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया है।

उक्त धरना प्रदर्शन करने के दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम बाजपेयी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, एनएसयुआई जिला उपाध्यक्ष विकास मालाकार, विशाल आनंद, शाहजहाँ बेग, जिला महासचिव सोनू काठे, जिला सचिव टूकेश्वर दास, हर्ष यादव, धनेश भारद्वाज, गणेश बंजारे, ब्लॉक अध्यक्ष सागर दीवान, शहर अध्यक्ष राहुल बंजारे, आता यादव, मनीष महाजन, राजेश चंद्रा, साहिल देवांगन, मेहुल केशरवानी, विकास कोसले के साथ समस्त पीजीडीसीए के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×