ChhattisgarhGamesHariyanaKarateSarangarhSportsकरातेखेलछत्तीसगढ़जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़सारंगढ़हरियाणा

हरियाणा में आयोजित ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप में सोनिया ने तीन स्टेट्स के फाइटर्स को पछाड़ा, ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्ज़ा…

सारंगढ़।कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया (KAI) के द्वारा ओलम्पिक भवन ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम पंचकुला हरियाणा में “ऑल इंडिया कराते चैम्पियनशिप 2024” दिनांक 16,17 व 18 अगस्त को आयोजित किया गया था। इस चैम्पियनशिप में 15 राज्यों के लगभग 1800 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें छत्तीसगढ़ से सांरगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जिला मुख्यालय सारंगढ़ के अशोका पब्लिक स्कूल की छात्रा कु. सोनिया चौहान ने स्कूल के प्राचार्य श्री जे. पी. मिश्रा के कुशल मागदर्शन में भाग लिया था,इस प्रतियोगिता में सोनिया चौहान ने कुमीते(फाईट) में तीन राज्यों के फाइटर्स को हराकर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व में भी सोनिया कई बार कराते में ब्रॉन्ज, सिल्वर और गोल्ड मेडल हासिल कर सारंगढ़ का नाम रौशन किया है।हाल ही में सोनिया को हरिद्वार में द्रोणा रत्न स्पोर्ट्स अवार्ड में द्रोणा रत्न बेस्ट प्लेयर 2024 का खिताब भी मिल चुका है।इसके अलावा भी सोनिया कई राज्यस्तरीय व नेशनल कराते चैंपियनशिप में भाग ले चुकी हैं।और कई मेडल और पुरस्कार अपने नाम किया है।

फाइटर सोनिया को बेहतर प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने में सारंगढ़ के शिक्षक श्री कौशल ठेठवार, फकीरा यादव, प्रमोद यादव व केंवट सर का विशेष योगदान रहा।सोनिया के जीत के लिए अशोका पब्लिक स्कूल के संचालक समिति के राजेश अग्रवाल, संजय पाण्डेय, अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्राचार्य श्री जे. पी. मिश्रा सहित छत्तीसगढ़ कराते संघ के अध्यक्ष श्री सुशील चंद्रा, जनरल सेक्रेटरी श्री अविनाश सेट्ठी, कोच सिहान आदिल खान छत्तीसगढ़ वाइस प्रेसिडेंट, तापस बोस, रंजन डे, पवन कश्यप, मनोज यादव, रामू भैना, पथिक सोनी, संजुकता मैम, काज़ी सर, फिज़ा मैम, कामिल खान, नेहा यादव, तनिष्क यादव एवं कौशल जांगड़े ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।

सोनिया ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता पिता सहित अपने समस्त गुरुओं और कोच को दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×