ChhattisgarhPoliticsSarangarhछत्तीसगढ़जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़राजनीतिसारंगढ़

सारंगढ़ जिला निर्माण हम सबके लिए गौरवशाली क्षण-उत्तरी जांगड़े…

सारंगढ़ जिला स्थापना दिवस के अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने समस्त जिले वासियों को दी बधाई...

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 30 वें जिला निर्माण को आज पूरे 2 वर्ष होने जा रहा है। इस दौरान सारंगढ़ के इतिहास के पन्नों में कई अध्याय जुड़े जो सदैव स्मृति में रहेंगे जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और सारंगढ़ में श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक चुनी गई तब से ही सारंगढ़ जिला निर्माण की मांग बलवती हुई थी।उसके बाद लगातार जन भावनाओं को ध्यान में रखकर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सारंगढ़ की जनता की आवाज को प्रदेश में बुलंद करते हुए प्रदेश के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को अवगत कराई और सारंगढ़ जिला निर्माण की मांग को आवाम की आवाज बताई जिसे प्रदेश के मुखिया ने सहर्ष स्वीकार किया और 3 सितंबर 2022 को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला निर्माण की विधिवत शुभारंभ कर जिले वासियों को ऐतिहासिक सौगात दी।यह सौगात यहीं खत्म नहीं हुई जिला निर्माण के साथ-साथ जिले के कार्यालय भी अस्तित्व में आए और सारंगढ़ बिलाईगढ़ की जनता को प्रशासन को नजदीक से देखने को मिला और लोगों की समस्याएं आसानी से सुलझाने भी लगी है।लेकिन जिला निर्माण के बाद प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने अपनी सत्ता गंवाई और भाजपा पार्टी की सरकार बनी इसके बाद सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विकास को नई उड़ान मिलने की गुंजाइश कम हो गई जब सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला निर्माण के 1 साल बाद ही सत्ता परिवर्तन होने से जिले के विकास के लिए मुंह ताकना पड़े तो इसे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है? इन सब बातों को छोड़ दिया जाए तो सारंगढ़ जिला निर्माण की मांग 50 वर्षों से चली आ रही थी और जिला निर्माण के सपना देखने वाले स्थानीय प्रतिष्ठितजन के लिए जिला सपना ही रह गया था जिसे कांग्रेस की सरकार ने पूरी कर जिले वासियों को बहुत बड़ी सौगात दी थी, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
आज यह बताना लाज़मी है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला निर्माण इस अनुसूचित जाति जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के लिए कितना महत्वपूर्ण था यह अभी भी भविष्य के गर्भ में है।जिले की संरचना के साथ-साथ जिले की विकास को संवारने में यदि भाजपा सरकार अपना योगदान दे तो सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला एक प्रगतिशील जिला बनाकर जल्द उभरेगा जिसकी उम्मीद आज समस्त जिले वासियों को है। इस अवसर पर कल कांग्रेस पार्टी जिला स्थापना की तृतीय वर्षगांठ मनाने जा रही है जो खुशी की बात है इस अवसर पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने समस्त जिले की देव तुल्य जनता को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला निर्माण हम सबके लिए एक सपना था जिसे कांग्रेस सरकार ने हमारे कार्यकाल के दौरान पूरा किया। मैं हमेशा सारंगढ़ जिला निर्माण को प्राथमिकता में रखी और जिले की जनता की आवाज को हमेशा बुलंद करती रही आज आप सब के आशीर्वाद से मैं दोबारा सदन में पहुंची हूं जो मेरा सौभाग्य है।मैं इस जिले के विकास के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दूंगी और सड़क से लेकर सदन तक सदैव तत्पर रहूंगी। इस जिले के निर्माण के लिए हमारे कई प्रतिष्ठित लोगों सहित नेताओं ने अपने जीवन काल गुजार दिए जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। मैं समस्त कांग्रेस परिवार की ओर से और पूरे जिले वासियों की ओर से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को हृदय से जिला निर्माण के लिए धन्यवाद ज्ञापित करती हूं साथ ही वर्तमान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से उम्मीद है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवनिर्मित जिले की विकास के लिए अपना सर्वोच्च योगदान देकर जिले को नई ऊंचाई तक लेकर जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×