हत्या के मामले में धरमजयगढ़ पुलिस की कार्यवाही 3 आरोपी गिरफ्तार
● 🔴युवक की हत्या मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर*
10 सितंबर, रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में मजदूरी के विवाद के चलते हुई एक दुखद घटना में 22 वर्षीय हेमसिंह बैगा की मृत्यु हो गई। धरमजयगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इस हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
08 सितंबर को घटना के संबंध में ग्राम जबगा के निवासी अरूण कुमार विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी का काम करता है, राज मिस्त्री राजू राय के पास 02 दिन काम किया गया जिसका पैसा लेना था जिसके लिए अपने साथी हेमसिंह बैगा (22 साल) के साथ 08 सितंबर 2024 को वार्ड क्रमांक 08 स्थित ज्ञानराम राजवाड़े के निर्माणाधीन मकान पर अपनी मजदूरी का पैसा मांगने राज मिस्त्री के पास गया था। इस दौरान राजू मिस्त्री और अन्य दो व्यक्ति (सनातन राय और सुमित चक्रवर्ती) से विवाद हुआ, जिसमें आरोपियों ने अरूण और हेमसिंह बैगा को गाली-गलौज कर हथ मुक्कों से मारपीट किये। मारपीट के कारण हेमसिंह बैगा गंभीर रूप से चोटें आई और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
अरूण कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर थाना धरमजयगढ़ में अपराध क्रमांक 234/2024 के तहत धारा 103(1), 296, 351(2), 115(2), 3(5) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सिद्धांत तिवारी के निर्देशन में तुरंत कार्रवाई करते हुए धरमजयगढ़ पुलिस ने तीनों आरोपियों – सनातन राय (30 वर्ष), सुमित चक्रवर्ती उर्फ मिथुन (20 वर्ष), और राजू उर्फ राजीव राय (22 वर्ष), निवासी ग्राम मेंढरमार – को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में स.उ.नि. अमृत मिंज, प्रधान आरक्षक एडमोन खेस्स, आरक्षक विजय राठिया, विनय तिवारी, ललित राठिया, देवनंदन राठिया, बीरबल टोप्पो, और हेमलाल बरेठ ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा इस त्वरित कार्रवाई के माध्यम से इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण स्थापित किया गया । धरमजयगढ़ पुलिस क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने प्रतिबद्ध है।