NSS के सेवार्थी ने निकाली स्वच्छता रैली
स्वच्छता ही सेवा है इस भाव से राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवार्थियों ने स्वच्छता रैली निकाल कर सारंगढ़ नगर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। माननीय श्री धर्मेश कुमार साहू कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़, श्री हरिशंकर चौहान जिला परियोजना निदेशक सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छ शहर बनाने अपील किया। शासकीय महाविद्यालय सारंगढ़, सीपीएम कालेज, श्रीराम महिला कालेज, शास कन्या उच्चतर माध्यमिक सारंगढ़, सेजेस सारंगढ़ के बच्चों सहित एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों ने पूरे लगन से कलेक्ट्रेड परिसर से होते हुए बाजार चौक ,बस स्टैंड नगर भ्रमण करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत का नारा लगाते हुए नगर वासियों को जगाने का कार्य किया। स्वच्छता के साथ साथ इस धरा को हरित करने का भी निवेदन किया।एक पेड़ इस मां भारती के नाम पर लगाने अपील किया। इस दौरान एल पी पटेल जिला शिक्षा अधिकारी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, महेंद्र अग्रवाल सामाजिक कार्यकर्ता, लोकेश्वर पटेल जिला संगठक एनएसएस, भागवत प्रसाद साहू जिला नोडल एनएसएस, कार्यक्रम अधिकारी सहस राम साहू, आशाकिरण मिंज, वीरेंद्र जोल्हे, राजकुमार जांगडे, दीपक ठाकुर, गजेंद्र चौहान, गोपाल साहू,कमलकांत यादव,प्रियंका सिंह ठाकुर, नितीन ठाकुर, वैष्णव सर एनसीसी कर्नल,कलेक्टर ऑफिस कर्मचारी,मीडिया, नगरवासी सहित NSS व NCC के बच्चें उपस्थित रहें।