ChhattisgarhCrimeDongaripaliNDPS ACTPOLICESarangarhअपराधएनडीपीएस एक्टकानूनछत्तीसगढ़जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़डोंगरीपालीपुलिस प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़पुलिस विभागसारंगढ़

अवैध गांजा परिवहन पर डोंगरीपाली पुलिस की कार्रवाई…ndps act

डोंगरीपाली।जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारीयों को समय-समय पर अवैध गांजा परिवहन एवं शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशानिर्देश तथा पुलिस उप अधीक्षक के मार्गदर्शन में दिनांक 20.09.2024 को ग्राम बिरनीपाली के आगे मुखबीर की सुचना पर एक नीला रंग के स्लेंडर प्लस मोटर साइकल वाहन क्रमांक CG 28 N 7588 में सवार व्यक्ति को घेराबन्दी कर रोका गया नाम पता पूछने पर आरोपी अपना नाम कमल किशोर साहू पिता डमरू लाल साहू उम्र 24 वर्ष साकिन घुरू थाना सकरी जिला बिलासपुर बताया तथा पास रखे सामान की जांच करने पर कुल 04 किलो 90 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 80000/रूपये बरामद हुआ जिसे गवाहों के समक्ष जप्ति पत्रक के मुताबिक जप्त किया गया तथा घटना में प्रयुक्त में प्रयुक्त एक काला रंग के मोटर सायकिल स्प्लेंडर प्लस वाहन क्रमांक CG 28 N 7588 कीमती करीबन 40000/- रूपये (चालीस हजार रूपये), एक नग मोबाईल हेडसेट कीमती करीबन 5000/-रूपये को एनडीपीएस एक्ट (NDPS ACT) के तहत विधिवत कार्रवाई कर जप्त किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्रवाई में समस्त डोंगरीपाली थाना स्टॉफ का विषेश योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×