Big Breaking News

प्रथम ऑल इंडिया पुलिस गेम वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप 2024/25: के साथ चतुर्थ दिवस का सफल आयोजन कर खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।



दिनांक 26.09.2024

👉 *प्रथम ऑल इंडिया पुलिस गेम वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप 2024/25: के साथ चतुर्थ दिवस का सफल आयोजन कर खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।*


              प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024-25 का आयोजन छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा प्रथम बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, भिलाई में दिनांक 23.09.2024 से 27.09.2024 तक किया जा रहा है। आज, दिनांक 26.09.2024 को इस प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस पर भिलाई के जैन भवन, अग्रसेन भवन सेक्टर 6, एवं महाराष्ट्र मंडल सेक्टर 4 में आयोजित योगा, पावरलिफ्टिंग, और वेटलिफ्टिंग इवेंट्स में विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए मुख्य अतिथि श्री विवेकानंद सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीएएफ, श्री अजय यादव, पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू, श्री राम गोपाल गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, श्री डी श्रवण, डीआईजी सीएएफ, पुलिस मुख्यालय रायपुर, और श्री राजेश कुकरेजा, कमांडेंट प्रथम बटालियन ने मेडल सेरेमनी में विजेताओं को पदक प्रदान किए।

*रिथमिक योग पेयर के परिणाम:*

स्वर्ण पदक: राजस्थान पुलिस की गायत्री और नीतू

रजत पदक: बीएसएफ की आनंदी और नीतू

कांस्य पदक: पंजाब पुलिस की जसनदीप और संदीप कौर


*वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता (महिला वर्ग):*

87 किलोग्राम वर्ग:

स्वर्ण पदक: डिंपी (CISF)

रजत पदक: मोधुस्मृता (SSB)

कांस्य पदक: अरमबम (BSF)


87+ किलोग्राम वर्ग:

स्वर्ण पदक: मनप्रीत (पंजाब पुलिस)

रजत पदक: मयूरी (CISF)

कांस्य पदक: अनुराधा (तमिलनाडु पुलिस)



*वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग):*

102 किलोग्राम वर्ग:

स्वर्ण पदक: सिद्धांत (उत्तर प्रदेश पुलिस)

रजत पदक: अंकित (CRPF)

कांस्य पदक: मनजोत (चंडीगढ़ पुलिस)



           मेडल सेरेमनी के दौरान डिप्टी कमांडेंट श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, डिप्टी कमांडेंट श्रीमती सभा अंजुम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वेद व्रत सिरमौर, सहायक कमाडेंट श्री संदीप मोरे, डीएसपी श्री संजय पुंढीर, उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्य प्रकाश तिवारी,डीएसपी श्री चंद्र प्रकाश तिवारी एवम टूर्नामेंट के रैफरी एवम ऑफिशियल सहित पुलिस पीआरओ प्रशांत कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

             यह प्रतियोगिता पूरी तरह से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानकों का पालन करते हुए आयोजित की गई है, जिसमें राष्ट्रीय डोप रोधी एजेंसी के सभी नियमों का पालन किया गया है। फेयर प्ले और खेल की उच्चतम परंपराओं के साथ आज चतुर्थ दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×