लायंस क्लब खरसिया सिटी एवं अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर रायगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न
🟢लायंस क्लब खरसिया सिटी एवं अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर रायगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न
आज दिनांक 19 अक्टूबर शनिवार को अग्रसेन भवन में निशुल्क विशाल शिविर का आयोजन एसडीओपी प्रभात पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमे डॉक्टर एलिन कुमार नायक ,डॉक्टर पंकज तेजस्वी ,डॉक्टर पंकज अंडेलकर,डॉक्टर जागेश्वर सोनकर की विशेष उपस्थिति रही । इस विशाल आयोजन की शुरुआत डॉक्टर हितेश गवेल ने मुख्य अतिथि एसडीओपी प्रभात पटेल के सम्मान के साथ की जिसमें उनका स्वागत लायंस क्लब के सदस्यों के द्वारा किया गया । इसके साथ ही एसडीओपी प्रभात पटेल के हाथों से डॉक्टर्स ,स्टाफ एवं पत्रकारों को भी सम्मान स्वरूप भेंट प्रदान किया गया ।
बता दे कि आज इस विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पधारे डॉक्टर्स का स्वागत स्वयं मुख्य अतिथि एसडीओपी प्रभात पटेल ने उन्हें शाल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर कियाब, उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स जो धरती पर हम सबके लिए भगवान का स्वरूप ही है जो इतने सहनशील और कर्तव्य निष्ठा से अपने कर्तव्य को हम सबके लिए निभाते है । इसके साथ ही उन्होंने इस तरह के निशुल्क शिविर का आयोजन करने के लिए लायंस क्लब की प्रशंसा की और ऐसे आयोजन और करते रहने की बात भी कही ।
आपको बता दे कि इस शिविर में लगभग 300 मरीजों ने शिविर का लाभ लिया जिसमें न्यूरो 148,यूरो 42,शिशु रोग 31,कैंसर 10 कुल 223 मरीजों ने अपना इलाज कराया एवं निशुल्क दवा भी वितरित की गई
लायंस क्लब टीम के इस सराहनीय एवं समाजसेवी कार्य के लिए सभी ने प्रशंसा की ।इस कार्यक्रम में लायंस क्लब अध्यक्ष ला. रामनारायण सोनी, सचिव लायन अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ला सत्येन्द्र गवेल पूर्व अध्यक्ष,डॉक्टर हितश गबेल, ला सुन्दरमल चंदवानी ,लायन अमित अग्रवाल लायन दुर्गेश ठक्कर , ला विनय कबूलपूरीया सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित रहे। डा. दिलेश्वर पटेल ने इस शिविर में 55 से ज्यादा मरीजो का निशुल्क इलाज किया।