Breaking News

इतना आसान नहीं है पुलिस होना रूह कांप जाती है आक्रोशित भीड़ के ऐसे व्यवहार से, फूल की जगह ईंट,पत्थरों से चोट पहुंचाकर लोगों ने किया जिसका स्वागत

एडिशनल एसपी निमिषा पांडे के साथ ये घटना बेहद निंदनीय, पुलिस की सुरक्षा पर सवाल ?

ब्रेव लेडी ऑफिसर: रायगढ़ की बेटी एडिशनल एसपी निमिषा पाण्डेय*l

रायगढ़ की बेटी और जांबाज पुलिस अधिकारी एडीशनल एसपी निमिषा पाण्डेय ने हाल ही में एक ऐसी बहादुरी का उदाहरण प्रस्तुत किया है, जो सभी महिला पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणादायक है। उन्हें हाल ही में एसडीओपी के पद से प्रमोट कर बस्तर में एडीशनल एसपी के रूप में तैनात किया गया था। इस दौरान बलरामपुर में एक विशेष ड्यूटी पर उनकी तैनाती की गई। जब निमिषा पाण्डेय बलरामपुर में ड्यूटी के लिए पहुंचीं, तो उनका स्वागत फूलों से नहीं, बल्कि ईंट-पत्थरों, चप्पलों और आक्रोशपूर्ण हिंसा से किया गया। उग्र भीड़ ने उन पर हमला कर दिया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए स्थिति को नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास किया। इस घटना का वीडियो दर्शाता है कि निमिषा पाण्डेय ने कानून और खाकी की गरिमा को बनाए रखते हुए किस प्रकार की निष्ठा दिखाई। कठिन परिस्थितियों में उनके साहस ने यह साबित कर दिया कि कानून का सम्मान और कर्तव्य-पालन सर्वोपरि है। निमिषा पाण्डेय जैसी अधिकारियों पर समाज को गर्व होना चाहिए, जो विषम परिस्थितियों में भी कर्तव्य की राह पर दृढ़ता से आगे बढ़ती हैं। उग्र भीड़ के सामने खड़े होकर हिम्मत दिखाना अच्छे-अच्छो के बस की बात नहीं है लेकिन निमिषा पाण्डेय ने इसे बखूबी निभाया। उसे काफी चोट भी लगी है उसके साथ भीड़ ने गलत किया। वो गिरी पड़ी लेकिन फिर उठी और अपने कर्तव्य पथ पर फिर से डट गई। बलरामपुर में जो हुआ गलत हुआ। मृतक के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना है लेकिन इस प्रकार उग्र होकर पुलिसकर्मियों पर हमला करने से क्या न्याय मिल जाएगा? जी नहीं। कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×