kharsia

श्री 1008 सार्वजनिक महाकाली पूजा में रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया का हुआ आगमन एवं माता के दर्शन करते हुये लिया मेले का आनंद

*श्री श्री 1008 सार्वजनिक महाकाली पूजा में रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया का हुआ आगमन एवं माता के दर्शन करते हुये मेले का आनंद लिया
चपले की महाकाली पूजा जो कई वर्षो से चली आ रही है जहा लाखो की भीड़ में तीन दिन का यह विराट मेला का आयोजन जिसमें अनेक प्रकार के झूले, खाने पीने के स्टॉल्स ,शॉपिंग स्टॉल्स , मीनाबाजार मिठाई व अच्छे सुसज्जित दुकानों से लोगो के मन को आकर्षित कर रहे है जिसे आस पास ही नहीं कई जिले से लोग मेला देखनें आते हैं  ऐसे में आज  रायगढ़ जिला के लोकप्रिय सांसद राधेश्याम राठिया  का आगमन हुआ साथ में  महेश साहू,खरसिया के प्रखर नेता कमल गर्ग साथ में खरसिया नगर मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल चपले मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल ,सूपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल  महामंत्री उनके साथी,जिला पि.वर्ग.महामंत्री सनत नायक जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश पटेल महामंत्री खेम साहू मनोज राठौर दिनेश पटैल लक्ष्मी पटेल लाभों साहू काली समिति के अध्यक्ष खेमलाल पटैल  शोभानायक मनहरण पटेल नूतन डनसेना,समस्त समिति के सदस्य गण एवं मेला देखने आये लाखो दर्शक गण की उपस्तिथि रही जिसमे सम्बोधन में सांसद ने सभी को अपना अभिवादन करते हुए माता काली को प्रणाम कर सभी को दीपावली एवं भव्य मेला का शुभकामनाये देते हुए माँ काली के पावन चरणों में समिति के लिए सुचारू व्यवस्था हेतु सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख की घोषणा की। जिसे सुन कर सांसद के पहले फंड पाने से समिति के गणमान्य और आस पास के लोग बहुत ही हर्षित हुए है और माँ काली समिति के तरफ से मंडल अध्यक्ष् पुरषोत्तम पटेल ने सांसद को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माँ काली की जयकारा से सभा समाप्ति की घोषणा की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×