लुटपाट के आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता
जिला-बस्तर जगदलपुर
दिनाॅंक 04.11.2024
⬛ लुटपाट के आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता*
⬛ ठाकुर रोड स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान में की गई लुटपाट*
⬛ प्रार्थी को डरा धमकाकर लुटपाट की घटना को दिया गया था अंजाम*
⬛ दुकान में रखे दो ब्लुटुथ ट्राली स्पीकर बाक्स को छिनकर कर हुआ था फरार*
⬛ मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का*
⬛ आरोपी थाना कोतवाली क्षेत्र के आदतन अपराधी, गुण्डा बदमाश*
⬛ आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज है*
⬛ नाम आरोपी-अमरिश सिंह राजपुत पिता अरविंद कुमार सिंह राजपुत उम्र 50 साल नि0 अनुपमा चैक पुरानी भट्ठी रोड पं0 दीनदयाल उपाध्याय वार्ड जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0)
–000–
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शहर में सिटी कोतवाली क्षेत्र ठाकुर रोड, गोल बाजार में हुये लुटपाट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 03 अक्टुबर 2024 के 5 बजे प्रार्थी दीपक सिंह नि0 दीनदयाल वार्ड राउतपारा जगदलपुर जो दुकान मालिक कमल खुराना के इलेक्ट्रानिक दुकान में सामान रिपेंरिग का काम करता है, करीबन 5 बजे अमरीष सिंह दुकान आया और दुकान में दो नग ब्लुटुथ ट्राली स्पीकर बाक्स को मांगा जिसे 6000-6000 रूपये कुल 12,000 रू0 का है, पैसे दो कहने पर तुम मुझे नहीं जानते हो मै यहां का दादा हॅू, मेेरे से कोई पैसा नहीं लेता है कहकर प्रार्थी को डराधमका कर, भय दिखाकर जबरदस्ती दो नग ब्लुटुथ ट्राली स्पीकर बाक्स को लुट कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क्र0-458/2024 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
विवेचनाः-
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति.पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपियो व माल-मुलजिम की पता तलाश किया गया। दौरान अनुसंधान के टीम द्वारा मामले के प्रार्थी से घटना के बारे में विस्तृत पुछताछ कर आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था। दौरान पतासाजी के टीम द्वारा अमरिश सिंह राजपुत को पकडकर हिरासत लिया गया। जिनसे पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 03.10.2024 को कमल खुराना के इलेक्ट्रानिक दुकान गया था जहाॅ पर दुकान में रिपेरिंग का काम करने वाला दिपक सिंह को मैं ब्लुटुथ ट्राली स्पीकर बाक्स को मांगा तो दिपक सिंह ने मुझे दोनो बाक्स का 12000 रूपये मांगा। तब मैं उसे, मैं यहा का दादा हॅू मेरे से यहां कोई पैसा नहीं लेते है कहकर डरा धमका कर दो ब्लुटुथ ट्राली स्पीकर बाक्स को लुट कर ले गया और गुस्से में आकर दोनो बाक्स को तोडकर नदी पानी में फेंक दिया हॅूू बताया। आरोपी के खिलाफ अपराध धारा का घटित करने का साक्ष्य सबुत पाये जाने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारीः-
निरीक्षक – शिवानंद सिंह
उपनिरी.- लोकेश्वर प्रसाद नाग
प्रआर.क्र. – अनंत बघेल, उमेश ,चंदेल, कोमेश्वर बघेल हीरालाल भंडारी
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, केशव चंद्रा।