रायपुर में 260 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफरः
एक ही थाने में लंबे समय से जमे कॉन्स्टेबल का तबादला; SI और 10 ASI भी शामिल
रायपुर में 260 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफरः
एक ही थाने में लंबे समय से जमे कॉन्स्टेबल का तबादला; SI और 10 ASI भी शामिल
रायपुर
पुलिस अधीक्षक रायपुर (छ.ग.
ये ट्रांसफर रायपुर SSP संतोष कुमार सिंह के आदेश पर हुआ है।
रायपुर पुलिस SSP संतोष कुमार सिंह ने 260 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है। बताया जा रहा है कि, एक ही थानों में लंबे समय से जमे कॉन्स्टेबलों को हटाकर दूसरे थानों की जिम्मेदारी दी गई है। जिससे की पुलिसिंग बेहतर हो सके।
इस आदेश में एक सब इंस्पेक्टर और 10 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल शामिल है। रायपुर SSP ने एक दिन पहले ही शनिवार को थानेदारों की बैठक भी ली थी।
दूसरी लिस्ट भी जल्द आने की संभावना
बताया जा रहा है कि इस क्राइम मीटिंग में चर्चा थी कि जिले के करीब 400 से 500 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर होगा। रविवार को जो लिस्ट आई है उसमें करीब 260 पुलिस कर्मियों के नाम शामिल है। इसके बाद यह संभावना है कि तबादले की दूसरी लिस्ट भी जल्द ही आएगी।