छत्तीसगढ़ में रेलवे पुलिस करा रही गांजा तस्करी
छत्तीसगढ़ में रेलवे पुलिस करा रही गांजा तस्करी: ACB ने बर्खास्त आरक्षकों के ठिकाने पर की छापेमारी; कैश और करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज जब्त
रायपुर/गरियाबंद
एसीबी ने रविवार को 6 जिलों में छापा मारा था।
छत्तीसगढ़ में ACB की टीम ने गांजा तस्करी और आय से अधिक संपत्ति केस में 6 जिलों में छापेमारी की है। GRP (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के आरक्षकों ने गांजा तस्करी की है। ACB की टीम ने छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति और गांजा तस्करी के पुख्ता सबूत जुटाए हैं।दरअसल, ACB ने जीआरपी के 4 आरक्षक संतोष राठौर और लक्ष्मण गायन के पांडुका स्थित सिरगट्टी और मन्नू प्रजापति, सौरभ नागवंशी के मोपका स्थित घरों पर छापेमारी की है। जांच में पता चला कि ये कॉन्स्टेबल लंबे समय से ट्रेनों के जरिए से गांजा और नशीली गोलियों की तस्करी में शामिल थे।
तस्करी का नेटवर्क और विभाग पर सवाल
ट्रेनों के जरिए गांजे की तस्करी का यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था। ACB अब उन अन्य व्यक्तियों की पहचान में जुटी है, जो इस नेटवर्क में शामिल हो सकते हैं। आरक्षकों की इन गतिविधियों ने पुलिस विभाग और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ACB की टीम ने इन धाराओं के तहत दर्ज किया केस
ACB के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ ACB में अपराध क्रमांक 56 / 24, 57 / 2024 और 58/2024 धारा-13 (1) बी, 13 (2) भ्र.नि.अ. 1988 संशोधित अधिनियम 2018 के तहत आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर मामले में छानबीन जारी है।
गांजा तस्करी को लेकर सख्त कार्रवाई की तैयारी
अधिकारियों ने बताया कि बरामद दस्तावेजों की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरक्षकों को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है,