BilaspurBJPBusinessChhattisgarh

राज्य सरकार ने 24 लाख मंजूर किए: अब बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर एयरपोर्ट डेवलप होंगे

  • राज्य सरकार ने 24 लाख मंजूर किए: अब बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर एयरपोर्ट डेवलप होंगे

रायपुर

हाईड बिलपुर BILASA DEVI KEVAT AIRPORT

BILASPUR

बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर एयरपोर्ट को डेवलप किया जाएगा। इसके विकास के लिए वित्त विभाग ने 23.64 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इससे एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा से संबंधित काम किए जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इससे एयरपोर्ट का उन्नयन और विकास प्रभावी व सुव्यवस्थित तरीके से हो सकेगा। इससे विमानन सेवाएं बेहतर होंगी

और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

वित्त विभाग ने बिलासपुर एयरपोर्ट में एप्रन विस्तार और लाइटिंग के लिए 2.96 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की है। एप्रन विस्तार के तहत एयरपोर्ट के उड़ान पट्टी के आसपास के क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा, जिससे विमानों की पार्किंग और संचालन में सहूलियत होगी।

जगदलपुर एयरपोर्ट में एयरस्ट्रिप सुधार के लिए 20.40 करोड़ की राशि मंजूर की गई है।

इससे एयरपोर्ट की सुरक्षा और संचालन क्षमता में वृद्धि होगी। इसी तरह अंबिकापुर एयरपोर्ट के लिए 27.92 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×