POLICESarangarhपरिवहन विभागपुलिस अधीक्षक कार्यालय सारंगढ़
सारंगढ के बैंको,होटलो और हर चौक चौराहों पर मनमानीः
सारंगढ के बैंको,होटलो और हर चौक चौराहों पर मनमानीः
बेतरतीब खड़े वाहनों से आवाजाही हुई मुश्किल
सारंगढ़
सारंगढ़ खबर | नगर के कचहरी परिसर, एसडीएम कार्यालय के आजू-बाजू वाहन चालक अपने वाहनों को बेतरतीब खड़े कर किसी भी कार्यालय में अपने कार्य के लिए चले जाते हैं। पूर्व में एसडीएम कार्यालय के बाबू की मोटरसाइकिल कार्यालय से चोरी हो गई थी। बेतरतीब खड़े वाहन कार्यालय के सुंदरता और स्वच्छता दोनों को प्रभावित करते हैं। पूर्व में कचहरी परिसर पर इन वाहनों के देखरेख के लिए एसडीएम कार्यालय से निविदा जारी की जाती थी।