छत्तीसगढ़ में टीचर की पत्नी ने बेटी संग लगाई फांसी:
छत्तीसगढ़ में टीचर की पत्नी ने बेटी संग लगाई फांसी: स्कूल जाकर विवाद किया, रात में फंदे पर लटकी; तलाक के लिए चल रहा केस
सरगुजा
फांसी में झूलता मिला मां-बेटी का शव।
सरगुजा जिले के कुन्नी गांव स्थित स्कूल के पास मां-बेटी की लाश फंदे पर लटकती मिली है। जहां पास लाश मिली है, उसी स्कूल में पति टीचर है। दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी का है।
जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम मीना गुप्ता (35) और बेटी आस्था गुप्ता (6) है। मीना गुप्ता के पति संजय गुप्ता हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ हैं। मां-बेटी, संजय गुप्ता से करीब तीन से अलग रह रहे थे।
स्कूल के सामने पेड़ पर लटकती मिली मां-बेटी की लाश।
स्कूल पहुंचकर किया विवाद, रात में फांसी लगाई
- स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि मीना गुप्ता गुरुवार को पति संजय गुप्ता के स्कूल पहुंची थी। मीना गुप्ता ने अपना सामान ससुराल ग्राम झिंकी, बगीचा से लाने के लिए विवाद किया था। शिक्षकों के समझाने के बाद मीना गुप्ता वापस चली गई थी। विवाद के बाद देर रात बेटी के साथ फांसी लगा ली।
तलाक और दहेज प्रताड़ना का मामला विचाराधीन
शिक्षक संजय गुप्ता का 2017 में गुमगा, लखनपुर निवासी मीना गुप्ता के साथ विवाह हुआ था। 2018 में उनकी बेटी आस्था गुप्ता का जन्म हुआ। दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो संजय गुप्ता ने पत्नी से तलाक के लिए 3 साल पहले परिवार न्यायालय में आवेदन दिया।