Breaking NewsChhattisgarhEducationRaipurSchool
आज काम बंद-कलम बंद हड़ताल पर छत्तीसगढ़ के शिक्षकः
आज काम बंद-कलम बंद हड़ताल पर छत्तीसगढ़ के शिक्षकः
अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर करेंगे DA-एरियर्स की मांग, स्कूल नहीं जाएंगे; पढ़ाई होगी प्रभावित
रायपुर
छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
छत्तीसगढ़ के शिक्षक आज काम बंद कलम बंद हड़ताल पर हैं। इसके लिए शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लिया है। वे छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के
आंदोलन में शामिल होंगे और मांगों का समर्थन करेंगे।
रायपुर समेत प्रदेशभर के शिक्षक केंद्र के सामान देय तारीख से 4% DA और लंबित एरियर्स के साथ अन्य मांगों को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर हड़ताल करेंगे।