Breaking News
बाल बाल बचे सांसद राधेश्याम राठिया
रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया आकाशीय बिजली से बाल-बाल बचे ।यह घटना जिला मुख्यालय के पास गेरवानी-सराईपाली क्षेत्र में आयोजित एक अपेरा कार्यक्रम के दौरान हुई। सूत्रों के अनुसार सांसद की कार के सामने ही बिजली गिरी, जिससे कार की वायरिंग और अन्य मशीनरी को नुकसान पहुंचा है।
हादसे के दौरान एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है। राहत की बात यह रही कि बिजली सीधे कार पर नहीं गिरी, अन्यथा यह एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद, क्षतिग्रस्त कार को मौके पर छोड़कर सांसद राधेश्याम राठिया दूसरी कार से अपने दौरे पर रवाना हो गए।