बारिश पर ब्रेक, चढ़ने लगा पाराः बलरामपुर में 34 डिग्री रहा दिन का तापमान
दो दिन मौसम ड्राई; कहीं-कहीं पड़ सकती हैं बौछारें
रायपुर
दुर्ग में मौसम साफ, सुबह से निकली तेज धूप।
छत्तीसगढ़ में बारिश पर ब्रेक लगने से दिन का पारा चढ़ने लगा है, जिससे गर्मी सताने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन आज (रविवार) और कल (सोमवार) को मौसम ड्राई रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं पर बौछारें पड़ सकती हैं।