BhatgaonChhattisgarhHealthSarangarhछत्तीसगढ़जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़नगर पंचायत भटगांवभटगांवसारंगढ़स्वास्थ्यस्वास्थ्य विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़

बदलते मौसम में डायरिया से बचाव को लेकर रहें सतर्क-प्रवेश दुबे…

भटगांव।नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्रमांक 8, 9 एवं 10 में पिछले कुछ दिनों से डायरिया(उल्टी दस्त) फैलने की जानकारी सामने आई है। उल्टी दस्त की वजह से वार्ड में करीब दो दर्जन लोग बीमार पड़ गए हैं। सभी मरीजों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में भर्ती किया गया है एवं सभी मरीज चिकित्सक की देख रेख में अपना स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहें हैं।वहीं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ डॉ. एफआर. निराला ने बताया कि गर्मी के बाद बरसात का मौसम अपने साथ कई बीमारियों को लेकर आता है। उनमें से एक बीमारी डायरिया है। इस बीमारी की चपेट में बच्चों के साथ बड़े लोग भी आ जाते हैं। पानी और नमक की कमी के कारण डायरिया की समस्या होती है। यह बीमारी खाद्य पदार्थो से होने वाली एलर्जी या पानी में पाए जाने वाले प्रोटेजोवा वायरस या बैक्टीरिया में होने वाली प्रतिक्रिया से भी हो सकती है। डायरिया के चलते पेट के निचले हिस्से में दर्द, पेट में मरोड़, उल्टी- दस्त, बुखार और शरीर में कमजोरी हो जाती है।डॉ. निराला ने बताया कि इसके बचाव के लिए लोगों को ताजा व गर्म खाना एवं स्वच्छ पानी का सेवन करना चाहिए, साथ ही हमेशा ओआरएस व जिंक की गोली घर में रखनी चाहिए।

वहीं नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे ने बदलते मौसम में आमजन को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी या समस्या होने पर अपने आसपास के स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत डॉक्टर की देखरेख में उचित ईलाज करवाने का सुझाव दिया है।

निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद जान मोहम्मद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ डॉ. फिरत राम निराला, डॉ. लोकेश अजय, शिक्षक संजीव राजेत्री, वरिष्ठ पत्रकार रूपनारायण ठाकुर, अब्बाश खान, दुर्गेश पटेल, स्वास्थ्य कर्मी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन तथा वार्डवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×