सारंगढ़।नवनिर्वाचित रायगढ़ लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया का प्रथम नगरागमन हुआ।जैसा कि सारंगढ़ अपनी खास विशेषता पान, पानी और पांलगी के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में विख्यात है, सांसद महोदय का नगर के रेस्ट हाउस में पहुंचते ही भाजपा नेताओं ने आतिशबाजियों और पुष्पहार से स्वागत कर मुलाकात किया।
इसी क्रम में भाजपा जिलामंत्री निखिल केसरवानी ने सांसद श्री राठिया का माला पहनाकर हार्दिक स्वागत कर मुलाकात कर सांसद महोदय को नगर से संबंधित विभिन्न समस्याओं की जानकारी देते हुए निखिल केसरवानी ने श्री राठिया जी से सारंगढ़ रेल लाइन के लिए पहल करने की मांग किया। सांसद श्री राठिया जी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि यह सारंगढ़ क्षेत्र की वर्षों से लंबित मांग रही है, जिसे पूरा करने के लिए मैं संसद के सत्र में प्रश्न उठाऊंगा और सारंगढ़ के इस जायज मांग के लिए अंतिम सांस तक लडूंगा । भाजपा जिलामंत्री निखिल के द्वारा जगन्नाथ पाणिग्रही का भी स्वागत पुष्प हार से किया गया। रेस्टहाउस से राठिया जी के साथ जिला मंत्री निखिल विजय आभार रैली कार्यक्रम के लिए पैलपारा हेतु प्रस्थान किए।