Big Breaking NewsCorruptionRaipurकोरबाखनिज

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला.. जेल में मनेगी रानू साहू की दिवाली:

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला.. जेल में मनेगी रानू साहू की दिवाली:

ED की रिमांड पूरी होने पर माया वारियर के साथ 14 दिन जेल भेजा गया

रायपुर

छत्तीसगढ़ DMF घोटाले में निलंबित IAS रानू साहू को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उनके साथ ही आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग की उपायुक्त माया वारियर भी 5 नवंबर तक न्यायिक रिमांड पर रहेंगी।

मंगलवार को ED की रिमांड पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था। सुनवाई के बाद ED स्पेशल कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। दोनों 14 दिन तक रायपुर की सेंट्रल जेल में रहेंगे।

रानू साहू और माया वारियर को कोर्ट में पेश किया गया था।

2021-22 में कोरबा कलेक्टर थीं रानू साहू

रानू साहू जून 2021 से जून 2022 तक कोरबा में कलेक्टर थीं। इसके बाद फरवरी 2023 तक वह रायगढ़ की भी कलेक्टर रहीं। इस दौरान माया वारियर भी

कोरबा में पदस्थ थीं। रानू साहू से करीबी संबंध होने के कारण कोयला घोटाले को लेकर माया वारियर के दफ्तर और घर में ED ने छापा मारा था।

DMF की बड़ी राशि आदिवासी विकास विभाग को प्रदान की गई थी, जिसमें घोटाले का आरोप है। इसका प्रमाण मिलने के बाद ED ने 16 अक्टूबर को माया वारियर को गिरफ्तारी किया था।

 

क्या है DMF घोटाला?

प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट के आधार पर EOW ने धारा 120 बी 420 के तहत केस दर्ज किया है। इस केस में यह तथ्य निकाल कर सामने आया है कि डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड कोरबा के फंड से अलग-अलग टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमित की गई है। टेंडर भरने वालों को अवैध लाभ पहुंचाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×