छत्तीसगढ़ में 30 गांव के लोगों से 10 करोड़ ठगे*
**छत्तीसगढ़ में 30 गांव के लोगों से 10 करोड़ ठगे** **ऐप डाउनलोड कराकर निवेश कराया, फिर विड्रॉल बंद हुआ; 3 जिलों में सैकड़ों केस**
बलरामपुर
बलरामपुर जिले में 30 गांवों के लोग ज्यादा रिटर्न की लालच में 10 करोड़ रुपए की ठगी का शिकार हो गए।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 30 गांवों के लोग ज्यादा रिटर्न की लालच में 10 करोड़ रुपए की ठगी का शिकार हो गए। यह ठगी ANTOFAGASTA plc ऐप के जरिये की गई।
से लेकर 7 लाख तक निवेश कर दिए। बताया जा रहा है कि ऐप विदेशी कंपनी के नाम पर है।
लोगों के लाखों-करोड़ों रुपए फंसने के बाद ऐप से पैसे की निकासी (विड्रॉल) बंद कर दी गई। दोबारा ऐप चालू करने के नाम पर 8400 रुपए और मांगे गए। इसके बाद 50 से ज्यादा लोगों ने चलगली थाने में शिकायत दर्ज कराई। बलरामपुर एसपी वैभव रमनलाल ने कहा कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ठगी का आंकड़ा 30 करोड़ से ज्यादा हो सकता है। दो जिले MCB (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) और कोरबा में भी ऐसी शिकायत मिली है। यहां भी लोगों के करोड़ों रुपए फंसे हुए हैं। दोनों ही मामलों में तरीका एक जैसा ही है। ऐप डाउनलोड कराकर ठगी की गई है।
लोगों ने जो ऐप डाउनलोड किया है, वह अब भी मोबाइल पर मौजूद है। उनके वॉलेट में पैसा भी दिखा रहा है, लेकिन विड्रॉल नहीं हो रहा है। विड्रॉल करने पर अमाउंट बैंक खाते में नहीं आ रहा।