Uncategorized
चक्रधर नगर रेलवे फाटक 28 सितम्बर को रात्रि 8 बजे से अगली सुबह 8 बजे तक सड़क यातायात के लिए रहेगी बंद
*🟢चक्रधर नगर रेलवे फाटक 28 सितम्बर को रात्रि 8 बजे से अगली सुबह 8 बजे तक सड़क यातायात के लिए रहेगी बंद*
रायगढ़, 27 सितम्बर 2024/ कोतरलिया-रायगढ़ के बीच चक्रधर नगर रेलवे समपार फाटक में वार्षिक मरम्मत एवं पैकिंग कार्य के लिए 28 सितम्बर 2024 को रात्रि 8 बजे से अगली सुबह प्रात: 8 बजे तक सड़क यातायात के लिए पूर्णत: बंद रहेगी। जनसामान्य उक्त बंद अवधि में केलो पुल के नीचे की सड़क का उपयोग कर सकते है। उक्त जानकारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ)कार्यालय, द.पू.म.रे. रायगढ़ द्वारा दी गई है।