ChhattisgarhRaipurSocial Serviceछत्तीसगढ़युवक-युवती परिचय सम्मेलनरायपुरसमाजसेवा
17 सितम्बर को मसीही युवक-युवती परिचय सम्मेलन 2024 का होगा भव्य आयोजन…
रायपुर।तेरा साथ सेवा केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 17 सितंबर 2024 को भव्य स्तर पर मसीही युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।यह आयोजन सुबह 11 बजे मैग्नेटो मॉल में प्रारंभ होगा और शाम 5 बजे तक रहेगा।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला आयोग की सदस्य व महासमुंद नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष अनिता रावटे होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी जॉन राजेश पॉल करेंगे। मसीही समाज के प्रमुखजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
संस्था की संस्थापक व संचालक मैरी सिंह और किरण सिंग ने बताया कि संस्था का यह आठवां परिचय सम्मेलन है।इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहले से संस्था में अपना नाम पंजीयन करवाना होगा।जिसके लिए पंजीयन शुल्क 500/-रूपये निर्धारित की गई है। परिचय सम्मेलन में आने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है जिसके लिए भोजन शुल्क 200/- रूपये निर्धारित है।
अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं:- 8982680494, 7049721253