CSEB अफसर-ठेकेदारों की लापरवाही.
3 दिन में 2 मौत: बिना सेफ्टी किट कर्मचारियों से करा रहे काम; 5-5 साल से एक ही जगह जमे हैं अफसर
3 दिन में 3 हादसों में 2 कर्मचारियों की जान गई है।
केस-1: 16 अक्टूबर को रायपुर के कचना इलाके में
लाइन सही करने के लिए चढ़े लाइनमैन धीरज वर्मा की करंट लगने से मौत हो गई। मामले में बिजली कंपनी के अधिकारियों ने जांच कराई। लाइन सही कराने के लिए जिस इंजीनियर को प्रभारी बनाया गया था, उसे नोटिस भेजा गया है।