डबल-मर्डर केस… क्रिमिनल को बनाया सूरजपुर NSUI अध्यक्षः
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोलीं- प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडेय ने कराई थी डायरेक्ट नियुक्ति; पार्टी ने भी नहीं सुनी
सूरजपुर
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी हत्याकांड के आरोपी NSUI जिलाध्यक्ष सीके चौधरी की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल टिए है। सूरजपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़ेभगवती राजवाड़े ने कहा कि NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने सीके चौधरी की संगठन में डायरेक्ट एंट्री कराई। सीके चौधरी न तो पार्टी का सदस्य था और न ही संगठन से जुड़ा हुआ था। इसके बाद भी जिला अध्यक्ष बनाया गया। इस पर NSUI प्रदेश अध्यक्ष पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।