Raigarh

डीएसपी ट्रैफिक ने एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियम, सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर की दी जानकारी

यातायात डीएसपी ने एनसीसी कैडेट्स को बताए यातायात नियम: सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर*

12 सितंबर, रायगढ़* । सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर आज, 12 सितंबर 2024 को उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रमेश चन्द्रा ने थाना यातायात के पुलिसकर्मियों के साथ केआईटी कॉलेज में आयोजित एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का दौरा किया। इस शिविर में राज्य भर से लगभग 600 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे। शिविर का मुख्य उद्देश्य युवा कैडेट्स को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।

 कार्यक्रम में यातायात डीएसपी रमेश चन्द्रा ने कैडेट्स को सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने *हेलमेट* और *सीट बेल्ट* के अनिवार्य उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि छोटी सावधानियां बड़ी दुर्घटनाओं से बचा सकती हैं। साथ ही, *नशे में ड्राइविंग* से होने वाले खतरों के बारे में बताते हुए उन्होंने सख्ती से कहा कि ड्राइविंग के दौरान कभी भी शराब का सेवन न करें।

श्री चन्द्रा ने *स्पीड लिमिट* का पालन करने, *ओवरटेकिंग* में सावधानी बरतने और *ट्रैफिक सिग्नल* का पालन करने के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कैडेट्स को यह भी बताया कि सड़क पर चलते समय मोबाइल फोन के उपयोग से कैसे ध्यान भटकता है और यह गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है, इससे बचें।

     कार्यक्रम में  इंस्पेक्टर अनुरंजन लकड़ा, हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान और आरक्षक विजय सिदार भी उपस्थित थे। उन्होंने भी कैडेट्स से यातायात नियमों के पालन को लेकर प्रेरित किया और यह बताया कि नियमित रूप से वाहन की फिटनेस और लाइसेंस की जांच भी सुरक्षा के लिए आवश्यक है। इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य कैडेट्स को न केवल यातायात नियमों से अवगत कराना था, बल्कि उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देना था। कार्यक्रम का समापन यातायात नियमों का पालन करने की शपथ के साथ किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×