Health

देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य गलत पर क्यों नही पाबंदी

हमारे देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य ,गलत चीज़ों पर कोई पाबंदी नहीं । स्ट्रीट फूड्स में खुले और अनहाइजेनिक खाने से फैलती महामारी से लोग मर रहे है ,अस्पतालों में मरीजों की आवाजाही है ।90 प्रतिशत लोग दवा पर निर्भर होकर जीवन जीने की मजबूर है इसका कारण हमारे देश में गलत चीज़ों के लिए पाबंदी लगाने में सरकार का नुकसान है ,न शराब कभी बंद होगा ,न सिगरेट,बीड़ी, जुआ, सट्टा जैसे गलत कारनामे बंद होंगें। क्योंकि हमारी सरकार इन्ही की बदौलत अपनी जेब फुल करती है इन्ही से इनकी कमाई में चार चांद लगते है ।

बाहर सड़कों पर मिलने वाले खाने, स्ट्रीट फूड्स को खा कर लोग बीमार पड़ रहे कहीं खाने में गंदे हाथों का इस्तेमाल ,कहीं झूठा बचा सामान दुबारा बर्तन में डाल कर उसे ग्राहकों को परोस देना ,कहीं  खाने में थूक कर उसे लोगो को परोसना कहीं खाने में पानी तो कहीं कलर कही गोश्त कही कुछ मिलाकर लोगो को परोस देना और इन सबके बावजूद भी हमारे देश की भोली भाली जनता वही खाना बड़े चाव से खाती है और अस्पताल के चक्कर काट काट कर दवा के सहारे जिंदगी काट देती है ।

अब यहां मेरे इस लेख पर कई लोग  गरीबों के मसीहा और महान बनने के लिए सवाल करेंगे की गरीब बेचारा ठेला लगा कर कुछ पैसे से घर चलाता है वो कहां जाए क्या खाए ? तो वो गरीब साफ सफाई से ,दुसरो की सेहत का खयाल रख कर भी तो अच्छा बना कर कमा सकता है ना । लोगो को गंदी और बीमार कर देने वाली  घटिया सामग्री उपयोग कर बीमार करने का अधिकार उसे क्यों दे जनता ?

सरकार से विनम्र निवेदन देश से कचरे को पहले साफ करें , गलत अफवाह फैला कर जनता को गुमराह करने वालो पर बैन लगाए ,समाज की गंदगी और सड़को पर बिकने वाली गंदी चीज़ों को बैन करें , हर गांव हर शहर की साफ सफाई के साथ सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले भ्रष्टाचारी अधिकारियो की सफाई भी समय समय पर करें तभी देश कुछ हद तक सुरक्षित हो सकेगा ।

Writer Pooja Jaiswal

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×