ChhattisgarhSallerySarangarhआदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभागआदिवासी विकास विभाग छत्तीसगढ़आदिवासी विकास शाखाछत्तीसगढ़जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़वेतनसारंगढ़

वेतन की गुहार लिए कर्मचारी दर-दर की ठोकरें खाने मजबूर…

आदिम जाति विकास विभाग में चतुर्थ श्रेणी के 23 कर्मचारियों को विगत पांच माह से नहीं मिला है वेतन...

सारंगढ़।आदिम जाति विकास विभाग में चतुर्थ श्रेणी के 23 कर्मचारियों को विगत फरवरी माह 2024 के बाद से अब तक लगभग 5 माह का वेतन नहीं मिल पाया है। जिसको लेकर कर्मचारी संघ ने आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त और जिला कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ से मिलकर ज्ञापन दिया था और वेतन दिलाने की गुहार लगाई थी जिस पर कलेक्टर एवं आयुक्त के द्वारा मौखिक रूप से जल्द ही समस्या का समाधान कर वेतन दिलाने का आश्वासन दिया गया था। किंतु इन कर्मचारियों का रुका वेतन नहीं मिला सका। डोंगरीपाली जन समस्या निवारण शिविर में भी आवेदन दिया गया लेकिन फिर भी इन कर्मचारीयो को वेतन अब तक नहीं मिल पाया है। लंबे समय से वेतन नहीं मिलने पर इन कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे कर्मचारी वेतन दिलाने की गुहार लिए पिछले दो माह से दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

इन कर्मचारियों को 5 माह से नहीं मिला है वेतन…

आदिवासी बालक आश्रम बड़े आमाकोनी में कार्यरत प्रकाश ड़नसेना, सदानंद मिरी, डोलामणी सिदार, धनेश सिदार, आदिवासी बालक आश्रम धौंरादरहा में कार्यरत महेन्द्र कुमार दास महंत, निमेष कुमार साहू, महेन्द्र कुमार बरेठ, आदिवासी बालक आश्रम पड़कीडीपा में कार्यरत राजू सिदार, सुबल सिदार, रमेश कुमार, आदिवासी बालक आश्रम केनाभाठा में कार्यरत हुलस कुमार पटेल, दुरर्गाचरण पटेल, सीताराम यादव, अजय कुमार चौहान, धनीराम महंत, आदिवासी बालक आश्रम सांकरा में कार्यरत वासुदेव प्रधान, चन्दन प्रधान, जयराम चौहान, आदिवासी कन्या आश्रम झाल में कार्यरत स्मृति राठिया, पदमा चौहान, आदिवासी बालक आश्रम जवाहर नगर में कार्यरत अर्जुन सारथी और आदिवासी बालक आश्रम गोमर्डा में कार्यरत मुरारी चौहान एवं कार्तिक यादव इन सभी 23 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का फरवरी 2024 के बाद से अब तक 5 माह का नहीं मिल सका है।

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त आशीष बनर्जी ने कहा कि इनके वेतन के लिए बजट नहीं मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×