Big Breaking NewsCrime

गांजा तस्करी पर जगदलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही


अप.कमांक 177/24 धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट

▪️ जगदलपुर जिले में मादक पदार्थो की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी*

▪️ पिछले 6 माह में 1300 kg से  ज्यादा गांजा नगरनार थाने ने किया जप्त*

▪️ टाटा ट्रक वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 01 आरोपी गिरफ्तार।*

▪️ टाटा ट्रक वाहन से 153.00 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त ।*


▪️ गुमराह करने जैविक खाद परिवहन के आड़ में किया जा रहा था मादक पदार्थ गांजा का परिवहन।*


▪️ जप्त गांजा की कीमत करीबन 15,30,000 रूपये* ।

▪️ उड़ीसा राज्य से धनपुंजी के रास्ते होते हुये अमरावती महाराष्ट्र की ओर ले जाने गांजा का किया जा रहा था परिवहन ।*


▪️ थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही* ।
▪️ गिरफ्तार आरोपी का नाम* –

01. *भारवाड़ राजूभाई रघु भाई पिता रघुभाई उम्र 24 साल पता ग्राम जोल थाना विद्यानगर जिला आनंद राज्य गुजरात*

▪️ जप्त सामान


01. *मादक पदार्थ गांजा 05 प्लास्टिक बोरियो में 15 पैकेट में,कुल 153.00 किलोग्राम कीमती* *15,30,000 रूपया*
02. *टाटा 1512 ट्रक क्रमांक GJ 23 AW-1477 कीमती 20,00,000 / रूपया*
03. *प्लास्टिक बोरियों में भरा 40 नग जैविक खाद कीमती 12,000 / रूपया*
04. *एक नग विवो कंपनी का मोबाईल कीमती 10,000 / रूपया जुमला कीमती 35,52,000/ रूपये*
              
सरहदी उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया

इस दौरान दिनांक 29.09.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने अधिपत्य के एक कत्था रंग के वाहन टाटा 1512 ट्रक क्रमांक Gj 23 AW -1477 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से धनपुंजी जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे कि सूचना पर हमराह स्टाप के द्वारा  ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेनरोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी किये कुछ समय बाद एक कत्था रंग के वाहन टाटा 1512 ट्रक क्रमांक GJ 23 AW -1477 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किये चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम भारवाड़ राजूभाई रघु भाई पिता रघुभाई उम्र 24 साल पता ग्राम जोल थाना विद्यानगर जिला आनंद राज्य गुजरात का रहने वाला बताये मौके पर आरोपी के टाटा ट्रक को चेक करने पर ट्रक के डाला में जैविक खाद के बोरियो की बीच में छिपाया 05 प्लास्टिक बोरियो में 15 पैकेट कुल जुमला वजन 153.00 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 15,30,000 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटा 1512 ट्रक क्रमांक GJ 23 AW -1477 कीमती 2000000/ रूपये एक मोबाईल फोन कीमती 10000/ रूपये 40 नग बोरिया में भरा जैविक खाद कीमती 12000/ रूपया कुल जुमला 35,52,000/ रूपये को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।

महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम – निरीक्षक टामेश्वर चौहान सउनि जदू राम बघेल प्रधान, आरक्षक रमेश पासवान आरक्षक वेदप्रकाश देशमुख डीएसएफ आरक्षक भास्कर भारद्वाज, विरेन्द्र ठाकुर, जोगेश्वर कश्यप सैनिक जगन्नाथ नाग का विशेष योगदान रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×