ग्राम कुधरी के सियान सदन वृद्धाश्रम में धर्मांतरण का खेल*
*ग्राम कुधरी के सियान सदन वृद्धाश्रम में धर्मांतरण का खेल*
सारंगढ़ खबर । ग्राम कुधरी सियान सदन वृद्धाश्रम में विगत कई महीनों से धर्मांतरण का कार्य संचालित है वहीं सेवा दे रही महिला इस कार्य में लिप्त हैं । इस वृद्धाश्रम को शासन के द्वारा अनुदान प्राप्त कर गैर कानूनी रूप से चंगाई सभा एवं वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धो को हिंदू धर्म के देवी देवताओं के बारे में गलत बात कर , ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार कर ईसाई धर्म का पूजा पाठ कराकर बीमारियों को दूर होने का भ्रम में डालकर प्रार्थना सभा वहां की स्टाफ द्वारा कराया जा रहा है । जिसे मौके पर पहुंचकर ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग किया गया । जिस रिकार्डिंग के साथ ज्ञापन जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के पास दिया गया है । सर्व हिंदू समाज़ सरकार से यह आग्रह करती है कि – दोषियों के ऊपर कार्रवाई करें अन्यथा सर्व हिंदू समाज बड़ा आंदोलन के लिए बाध्य रहेगा ।