जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़भाजपाराजनीतिसारंगढ़

नव निर्वाचित सांसद राधेश्याम राठिया की निकली भव्य विजयी रैली…

सारंगढ़ को रेल मार्ग से जोड़ना मेरी प्राथमिकता है- सांसद...

सारंगढ़।नव निर्वाचित सांसद राधेश्याम राठिया रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रथम नगरागमन सारंगढ़ विधानसभा में हुआ।सांसद बनने के बाद सारंगढ़ विधानसभा के मतदाताओं, भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करने विजय आभार रैली हेतु सांसद जी का निर्धारित समय में नगर के सर्किट हाउस में आगमन हुआ, जहां सभी ज्येष्ठ, श्रेष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बन्धुओं, भगिनीयों से मुलाकात कियें। सांसद राठिया जी के साथ जगन्नाथ पाणिग्रही, सुभाष जालान जिलाध्यक्ष, अजय गोपाल जिला महामंत्री, डॉ. जवाहर नायक पूर्व विधायक, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, पूर्व विधायक कामता जोल्हे, अमित तिवारी पार्षद व जिला उपाध्यक्ष, अरविंद खटकर, परिमल चंद्रा, सत्येन्द्र बरगाह, अमित अग्रवाल पूर्व नपा अध्यक्ष, निखिल केसरवानी जिला मंत्री, सोनू छाबड़ा, पिछड़ावर्ग जिलाध्यक्ष परिमल चंद्रा, भाजपा जिला महिला अध्यक्ष, डीडीसी और बीडीसी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विजय आभार रैली का श्री गणेश पैलपारा रंगमंच से हुआ। कर्मा नृत्य के साथ यह आभार रैली माँ काली, माँ समलेश्वरी का दर्शन कर विधि विधान के साथ पूजा करते हुए राजापारा, दौलतराम शराफ चौक, केडिया चौक, जयस्तंभ चौक, नंदा चौक, आजाद चौक, भारत माता चौक भ्रमण करते हुए यह विजय आभार रैली निकली।हर चौक चौराहे पर सांसद महोदय का स्वागत किया गया।साथ ही साथ रैली में उपस्थित भाजपा नेताओं को ठंडा, शीतल जल, शर्बत, बिस्कुट, चाय, कॉफ़ी की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का समापन मरार धर्मशाला बिलासपुर रोड में हुआ।जहां सांसद महोदय ने भाजपाईयों को संबोधित कियें। मंच को सुभाष जालान जिलाध्यक्ष, जगन्नाथ पाणिग्रही ने भी संबोधित किया।

सारंगढ़ को रेल मार्ग से जोड़ना मेरी प्राथमिकता है- सांसद…

सारंगढ़ मे रेल लाइन मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी यह बात सांसद राधेश्याम राठिया ने पत्रकारों से कहा। सारंगढ़ के सड़कों की बदहाली पर सांसद श्री राठिया ने ठोस आश्वासन देते हुए कहा कि सारंगढ़ मेरी कर्मभूमि है और मेरी पहली प्राथमिकता होगी, सारंगढ़ को जोड़ने वाली सड़कों को दुरुस्त कराने की, सारंगढ़ नगर के सड़कों को भी जिला स्तरीय बनाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। सारंगढ़ के बहुप्रतीक्षित रेल मार्ग की मांग पर सांसद राधेश्याम राठिया ने जोर देकर कहा कि मैं आपको पूर्ण यकीन दिलाता हुं कि मैं सारंगढ़ की जनता का आवाज बनकर लोकसभा में केंद्र सरकार से रेलमार्ग के लिए पुरजोर कोशिश करूंगा। यह रेल मार्ग चाहे रायपुर से जुड़े या ओड़िसा से लेकिन रेल मार्ग सारंगढ़ तक लाने अंतिम सांस तक प्रयासरत रहूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×