ChhattisgarhNational AwardSarangarhजनपद पंचायत सारंगढ़जिला प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़नेशनल अवॉर्डभारत सरकारमहिलाराज्य शासनशिल्प कलासारंगढ़

शिल्पी कला के लिए गौरवान्वित हुआ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला…

हीराबाई मीनकेतन बघेल का हुआ राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन...

सारंगढ़।जिला मुख्यालय सारंगढ़ के जनपद अंतर्गत आने वाले वनांचल ग्राम पंचायत बैगीनडीह के ढोकरा बेल मेटल शिल्पी कलाकारों की कला जो कि पूरे छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन पूरे भारत देश के साथ ही विदेश में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ढोकरा बेल मेटल शिल्प शिल्पियों की कलाकारी का डंका बजा चुके हैं। इसके पूर्व भी वनांचल ग्राम पंचायत बैगीनडीह के रहवासी को पूर्व में भी सम्मानित किया गया है।अब एक बार फिर पूरे छत्तीसगढ़ से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला को गौरवान्वित करते हुए ढोकरा बेल मेटल शिल्प कला के क्षेत्र में ‌वनांचल ग्राम पंचायत बैगीनडीह की श्रीमती हीराबाई मीनकेतन बघेल को ढोकरा बेल मेटल शिल्पकला के क्षेत्र में विकास आयुक्त हस्त शिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली के द्वारा पूरे प्रदेश से ढोकरा बेल मेटल शिल्प कला के क्षेत्र में नेशनल अवार्ड के लिए चयनित किया गया है व साथ ही इसके पूर्व भी इनके पति मीनकेतन बघेल भी बेल मेटल शिल्प कला के क्षेत्र में महारत हासिल किए हुए हैं जो ना सिर्फ छग में ही नहीं वरन पूरे भारत देश के अलावे विदेश में भी सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला का मान बढ़ाते हुए अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। विदित हो कि पूर्व में श्रीमती हीराबाई मीनकेतन बघेल को बेल मेटल शिल्प कला के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा 2011-12 में पुरस्कृत किया जा चुका है और साथ ही इनके पति मिनकेतन को भी 2006-07 में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया था व साथ ही प्रशासनिक खर्चें पर ही 2018-2022 में विदेश यात्रा कर छत्तीसगढ़ की बेल मेटल शिल्प कला का बखूबी प्रदर्शन किया गया है।

पिता व पति ही मेरे प्रेरणास्रोत…

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के वनांचल ग्राम पंचायत बैगीनडीह की निवासी श्रीमती हीराबाई मीनकेतन बघेल जिनका चयन विकास आयुक्त हस्त शिल्प मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से अकेले ढोकरा बेल मेटल शिल्प कला के क्षेत्र में नेशनल अवार्ड के लिए हुआ है ने मिडिया को बताया कि उक्त कला के क्षेत्र में मुझे मेरे पिता भुलाऊ झरेका जो कि मेरे लिए प्रेरणास्त्रोत है,मुझे जो आज राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिल रहा है उस का श्रेय मेरे पिताजी को जाता है, क्योंकि उन्हीं के द्वारा मुझे ढोकरा बेल मेटल शिल्प कला को सिखाया गया साथ ही इस ओर आगे बढ़ने के साथ ही कुछ नया करने व आगे बढ़ने की प्रेरणा शुरू से ही मुझे मेरे पति मीनकेतन बघेल से मिलती रही है जिससे मुझे यह गौरव प्राप्त हुआ है।

सारंगढ़ जिला आज हुआ गौरवान्वित…

भले ही यह नया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ गठन के बाद भी विकास की मुख्य धारा से दूर है लेकिन ढोकरा बेल मेटल शिल्प कला के क्षेत्र में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड मिलने पर पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

विधायक, सरपंच, सचिव, प्रशासनिक अमले के साथ ही पत्रकारों व क्षेत्रवासियों ने बधाई दियें…

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सारंगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले वनांचल ग्राम पंचायत बैगीनडीह निवासी श्रीमती हीराबाई मीनकेतन बघेल को पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से एक मात्र ढोकरा बेल मेटल शिल्प कला क्षेत्र में नेशनल अवार्ड राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किए जाने की खबर मिलते ही समस्त जिलेवासियों के साथ ही सारंगढ़ की विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, सारंगढ़ जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती संजू पटेल, पंचायत निरीक्षक रामलाल जायसवाल, ग्राम पंचायत बैगीनडीह के वर्तमान सरपंच जितेन्द्र पटेल, पूर्व सरपंच विकास पटेल, सचिव व सचिव संघ के जिलाध्यक्ष बलभद्र पटेल के साथ ग्रामवासी श्याम पटेल, नैनसिंह पटेल, शत्रुघन पटेल के अलावा जिला कलेक्टर धर्मेश साहू, जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ परियोजना निदेशक नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान के साथ ही क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता चिंता पटेल, समाजसेवी संतोष पटेल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

विदित हो कि मेरी कला को ऊंचाई तक ले जाने और प्रमुखता से प्रकाशित करके आमजन से लेकर शासन प्रशासन तक पहुंचाने में सारंगढ़ पत्रकार संघ के अब्बास अली सैफी, भरत अग्रवाल, यशवंत ठाकुर, रामकिशोर दुबे, राजेश यादव, मिलाप बरेठा, गोल्डी नायक, गोपेश द्विवेदी, ओंकार केशरवानी, प्रवीण थॉमस, जगन्नाथ बैरागी, लक्ष्मी यादव के साथ ही एसडीएम अनिकेत साहू व सचिव बलभद्र पटेल का विशेष सहयोग रहा है।

ढोकरा बेल मेटल शिल्प कला के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ प्रदेश से एकमात्र चयनित हुई श्रीमती हीराबाई मीनकेतन बघेल ने बताया कि उक्त अवार्ड के लिए कई तरह की प्रशासनिक कागजी कार्यवाही की जरूरत पड़ी।जिसमें मुझे सारंगढ़ के तात्कालिक एसडीएम रहे अनिकेत साहू का विशेष सहयोग मिला व साथ ही मेरी जाति प्रमाण पत्र से लेकर अब तक मुझे व मेरे परिवार को ‌विशेष रुप से आज पर्यन्त तक मेरे ग्राम पंचायत बैगीनडीह के सचिव बलभद्र पटेल का सहयोग प्राप्त होता रहा है।जिनके सहयोग के चलते ही आज मैं राष्ट्रीय स्तर पर शिल्प कला के लिए पुरस्कृत होने वाली जिला की प्रथम महिला हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×