kharsia
हनुमान चालीसा का पाठ कर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की विशेष बधाई
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷 नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की विशेष बधाईयां
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर, उनके उत्तम स्वास्थ्य, उनके दीर्घायु होने की कामना के लिए खरसिया विधान सभा के महका मंडल के नेताओ, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ के द्वारा ग्राम तेलिकोट स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का जाप करके, पूजन किया गया ll
सभी के द्वारा नरेंद्र मोदी के लंबी और स्वस्थ जीवन के साथ देशवासियों की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करके प्रसाद का वितरण किया गया lll
इस अवसर पर महका मंडल के समस्त पदाधिकारी सहित, सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ll
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲