इंस्पेक्टर कुमार गौरव साहू ने निभाया इंसानियत का फर्ज ,परिजन नही होने पर स्वयं महिला के शव का किया अंतिम संस्कार
🟢इंस्पेक्टर कुमार गौरव साहू ने निभाया इंसानियत का फर्ज ,परिजन नही होने पर स्वयं महिला के शव का किया अंतिम संस्कार
खरसिया थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने आज एक महिला के शव का कफन दफन किया , बता दे की खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाहमनपाली में कल एक बड़ी घटना घटित हुई थी जिसमे पति ने नशे की हालत में मामूली विवाद पर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी थी।आरोपी को अपराध के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है । वहीं मृतका बिमला चौहान के शव को परिजन न होने की स्थिति में स्वयं थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने उसका अंतिम संस्कार करने का निर्णय लेते हुए उसका कफन दफन किया एवं स्वयं ही परिजन होने का फर्ज निभाते हुए एक अच्छी मिसाल पेश की है उक्त शव के कफन दफन में ग्रामीणों के साथ खरसिया थाना के समस्त स्टाफ भी शामिल रहे