कार पलटने से हॉस्टल अधीक्षक की मौत:
रायगढ़ में दोस्त भी घायल, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क से उतरी गाड़ी
रायगढ़
रायगढ़ में बाइक को बचाने के चक्कर में कार पलट गई। कार चालक हॉस्टल अधीक्षक की मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरुवार की रात एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार पलट गई। हादसे में छात्रावास अधीक्षक की मौत हो गई। वहीं उसका साथी घायल हो गया। मामला चक्रधर थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज रोड का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले का नाम सुनील यादव (36) है। वहीं उनके घायल दोस्त का नाम दोस्त अशीष कुमार है। घायल को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है।
सड़क से उतरकर पलट गई कार, बाद में पुलिस ने उठवाया
अपने दोस्त के साथ कनकतुरा गए थे अधीक्षक
दरअसल, डिग्री कॉलेज रोड पर स्थित छात्रावास के अधीक्षक सुनील यादव अपनी कार से दोस्त के साथ कनकतुरा गए थे। वहां से रात करीब साढ़े 8 बजे लौट रहे थे। इसी दौरान मेडिकल कॉलेज के पास सड़क पर बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में उनकी कार सड़क से नीचे उतर कर पलट गई।