कलेक्टर, एसपी की उपस्थिति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा हुए सम्मानित
————————————————————————–
🟢कलेक्टर , एसपी की उपस्थिति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा हुए सम्मानित
————————————————————————–
🟢चौकी खरसिया क्षेत्र में आरक्षक कीर्ति सिदार एवं आरक्षक सोहन यादव द्वारा मुखबिर लगाकर चोरी के छः प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर एवम माल मशरूका बरामद करने में महत्वपूर्ण भूमिका
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने ऐसे पुलिस कर्मी जिन्होंने विभिन्न अपराधों में अपराधी को गिरफ्तार करने, पतासाजी, माल मशरूका तथा गुम इंसान की पतासाजी आदि में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले को सम्मानित किया। इनमें थाना तमनार के प्र.आर. संतोष कुर्रे, कोतवाली के प्र.आर. राम साहू, तमनार के आर.अनूप मिंज, चौकी खरसिया के आर, कीर्तिराम सिदार एवं आर. सोहन यादव, कापू के आर.फिलमोन लकड़ा, जूटमिल के प्र.आर.रामनाथ बनर्जी एवं आर.सुशील यादव, पुसौर के सउनि उमाशंकर विश्वाल एवं नरोत्तम यादव, पुलिस कार्यालय के प्र.आर