कलेक्टर के निर्देश पर तीन राइस मिलों पर छापा, हजारों क्विंटल धान-चावल जब्त
🔴कलेक्टर के निर्देश पर तीन राइस मिलों पर छापा, हजारों क्विंटल धान-चावल जब्त
सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर के आदेश पर जिले में राइस मिलरों द्वारा चावल जमा करने में हो रहे विलंब को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई। जांच टीम ने तीन प्रमुख राइस मिलों प्रतिभा राइस मिल, बंसल एग्रो और रानीसती राइस मिल पर छापेमारी की। इस दौरान हजारों क्विंटल धान और चावल की जब्ती बनाई गई। जांच में प्रतिभा राइस मिल में 6,750 क्विंटल धान और 225 क्विंटल चावल की बरामदगी हुई। मिल के प्रोपराइटर राजेश खुराना द्वारा एफसीआई में चावल जमा नहीं किया जा रहा था। वहीं, बंसल एग्रो राइस मिल बरमकेला के मालिक अभिषेक अग्रवाल ने एफसीआई द्वारा आबंटित स्टॉक 47 दिनों में भी पूरा नहीं किया था। इसके अलावा, रानीसती राइस मिल 39 दिनों में आबंटित स्टेक पूरा करने में विफल रही। जांच टीम में डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह, डीएमओ मनोज यादव, तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू, खाद्य निरीक्षक विद्यानंद परेल, तरुण नायक, सुमन श्यामनानी, और नीलिमा शर्मा शामिल थे। इस कार्यवाही के तहत आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि चावल जमा करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी।