लायंस क्लब खरसिया सिटी एवँ अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क विशाल स्वास्थ जांच एवँ परामर्श शिविर।
🟢लायंस क्लब खरसिया सिटी एवँ अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क विशाल स्वास्थ जांच एवँ परामर्श शिविर।
खरसिया– ज्ञात हो कि 19 अक्टूबर को नस संबंधित विशेषज्ञ , मूत्र रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ एवम शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा निः शुल्क जांच एवम् परामर्श शिविर का अयोजन अग्रसेन भवन, खरसिया मे किया जा रहा है जिसमे नस रोग संबंधित विशेषज्ञ डॉ एलिन कुमार नायक, मूत्र रोग संबंधित विशेषज्ञ डॉ पंकज तेजस्वी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ जागेश्वर सोनकर एवम शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज अंडेलकर निःशुल्क जांच एवम् परमर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे।
न्यूरो से संबंधित रोग जैसे .. मिर्गी, सायटिका, चक्कर आना, हाथ पैर में सुनसुनाहट एवम कम्पन, स्लिप डिस्क, सिर एवम दिमाग के चोट,हाथ पैर के नसों में तकलीफ़ होना, शरीर में अकड़न,याददस्त की कमी,कमर एवम गर्दन में दर्द, रीढ़ के हड्डी संबंधित बीमारी ।
मूत्र से संबंधित रोग जैसे…पेशाब में जलन, प्रोस्टेट, किडनी में पथरी,पेशाब बार बार होना, पेशाब की नली में सिकुड़न, मूत्राशय में दर्द एवम दबाव, यूरिनरी ब्लेडर में पथरी की समस्या, पेशाब में संक्रमण।
कैंसर से संबंधित रोग जैसे …
मुंह के अल्सर का ठीक न होना,ऊपर एवम निचली अंग पर गाठ,थूक में रक्त, मल में खून,लंबे समय तक मासिक धर्म का आना, निगलने में कठिनाई, असमान्य वजन/ भूख ना लगना।
बच्चो से संबंधित रोग जैसे …
समस्त बाल रोग,सभी नवजात शिशु रोग, पीलिया, दौरों का ईलाज,कम वजन वाले बच्चो की देखभाल, वेटिलेटर केयर,समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चे,खून बदलने की प्रक्रिया इत्यादि।
अपैक्स हॉस्पिटल के द्वारा पूर्व में भी ऐसे शिविर का आयोजन किया जाता रहा है तथा उक्त सभी रोगो के इलाज की सभी एडवांस तकनीक को रायगढ़ शहर में उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहता है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि हमारा यही प्रयास रहेगा कि खरसिया व आस पास के लोगो को इलाज के लिए महानगरों की और पलायन ना करना पड़े।
अस्पताल प्रबंधन ने नगरवासियों अनुरोध किया है कि इस निःशुल्क विशाल स्वास्थ जांच परामर्श ओपीडी का अधिक से अधिक लाभ उठावें।
असुविधा से बचने के लिए अस्पताल के मो न.9329915094 में अग्रिम पंजीयन करवाया जा सकता है