BJPBreaking NewsPOLICERaigarh
मंत्री ओपी बोले-नहीं लूंगा विकास कार्यों में कमीशनः
मंत्री ओपी बोले-नहीं लूंगा विकास कार्यों में कमीशनः रायगढ़ में कहा- मेरे नाम से कोई 1 रुपए भी मांगे तो उसे थप्पड़ जड़ देना
रायगढ़
मंच से बोले कोई नहीं लूंगा विकास कार्य के लिए 1 रूपए भी कमीशन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शुक्रवार को वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने नए SP कार्यालय के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान ओपी ने कहा कि अगर कोई मेरे नाम से 1 रुपए भी मांगे, तो उसे थप्पड़ जड़ देना। उसे कोई सजा दे देना।