Uncategorized

मुख्य मंत्री से मिले हल्बा समाज प्रमुख केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र माहला और समाज के विभिन्न पहलुओं पर  कि विस्तृत चर्चा




हल्वा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र माहला और उनका प्रतिनिधित्व मॉडल मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय जी  से  की सवजन्य मुलाकात कर समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की ओर  समाज के नायक बस्तर संभाग के स्वतंत्रता सेनानी  छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद गेंद सिंह नायक जी   का 20 जनवरी 2025  को  200 वर्ष पूर्ण होने पर नया राजधानी रायपुर में मूर्ति लगाने की मागा किये  है  मूर्ति लगने से समाज और आम जनों को एक ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी और छत्तिसगढ़ के महान वीर सपूतों के इतिहास को जान सकेंगे है कि हमारे नायक वीर सपूत  जो की अपने क्षेत्र जन समुदाय समाज और कुटुंब के लिए हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए  वीर गेंदसिंह- हमारे स्वतंत्रता सेनानी में से एक है जिनका हमारे छत्तीसगढ़ के आजादी में एक महत्वपूर्ण योगदान रहा गेंद सिंह हमारे भारत के आजादी के समय बस्तर अबूझमाड़ क्षेत्र के नेतृत्वकर्ता थे तथा  और आगे माहला जी ने कहा गेंद सिंह का बलिदान देश की आजादी और अग्रजो की गुलामी मुक्ति के लिए एक अविस्मरणीय उदाहरण है जिसका मूर्ति लगाने से समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और समाज के विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा किया जिसका निराकरण जल्द किया जाएगा और समाज के उत्थान के लिए भी पूरा प्रयास करूंगा
मिलने वाले में मुख्य रूप से केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र माहला अखिल भारतीय हल्बा, हल्बी आदिवासी समाज गिरवर ठाकुर महामंत्री कमल कोसमा केन्द्रीय न्याय समिति अध्यक्ष भुजबल गौर कोष अध्यक्ष संभू ठाकुर सचिव  राम लाल नायक ब्लॉक अध्यक्ष खेरथा देवरी नरोत्तम रावते एवम प्रमुख पदाधिकरी उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×