सारंगढ़।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष-2024 के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। जिसमें सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक के मोना माडर्न स्कूल की 12वीं की छात्रा कु. नेहा प्रधान के अंको में 17 अंको की वृद्धि हुई है। अब नेहा का कुल प्राप्तांक 480 अंक यानि 96% अंक हो गए। मेरिट लिस्ट के अनुसार नेहा प्रधान का प्रदेश में 5वां स्थान हो गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के स्थाई सूची में नेहा को 5वां स्थान मिलना तय है।मोना मॉडर्न स्कूल बरमकेला के प्राचार्य अमितेश केशरवानी ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाकर बरमकेला अंचल और स्कूल का नाम रोशन करने पर नेहा को बधाई प्रदान किया है। नेहा प्रधान का पूर्व में 463 अंक था जो कि अब 480 अंक हो गया।