नशे में टल्ली टीचर, क्लास में ही सो गया VIDEO: कोरबा में स्टूडेंट्स ने रिकॉर्ड कर किया वायरल; DEO ने भेजा नोटिस
इस तरह क्लास में ही सोता रहा टीचर।
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों का नशे में स्कूल आने का सिलसिला नहीं थम रहा है। इस बार कोरबा जिले से एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक टीचर क्लास में ही सोते दिख रहा है। मामला पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के माचाडोली हायर सेकेंडरी स्कूल का है।