सारंगढ़।नीट(NEET) में हुए पेपर लीक और परीक्षा परिणाम में हुई धांधली के खिलाफ एनएसयूआई सारंगढ़ ने एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपा है।
ज्ञात हो कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET) की परीक्षाएं दिनांक 5/5/2024 पूरे देश भर में हुई जिसके परिणाम दिनांक 4 जून 2024 को आए जो कि छात्रों के लिए अनपेक्षित थे जिसमें कई अनियमितताएं एवं घोटाले जैसे कि पेपर लीक। शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत से चल रहे इस ‘पेपर लीक उद्योग’ की भूमिका उक्त रिजल्ट में साफ झलकती है जिस कारणवश कई सवाल उत्पन्न होते हैं जो कि निम्नानुसार हैं:-
1. NEET की परीक्षा के पैटर्न के अनुसार कुल अंक 720 में से 719 या 718 नंबर आना संभव ही नहीं।
2. एजेंसी NTA के द्वारा जारी किए गए रिपोर्टकार्ड विश्वसनीय है या फिर उक्त रिपोर्ट कार्ड को शिक्षा माफिया व ‘पेपर लीक उद्योग’ में संलिप्त लोगों के द्वारा मिली भगत कर हेरा फेरी की गई है।
3.एक ही परीक्षा सेंटर से 5 से अधिक छात्रों का टॉप रैंक स्टूडेंट्स में होना सवाल खड़े करता है। 4.घोटाले की इस खबर को जानबूझकर छिपाने के लिए परिणाम को जल्दबाजी में चुनावी रिजल्ट के टाइम जारी किया गया ताकि यह मुद्दा गायब हो जाए। 5.सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे JEE, NEET, NET, CUET को प्राइवेट घोटालेबाज संस्था NTA के द्वारा ही संचालन किया जाता है प्राइवेट संस्था होने के कारण वष एवं उपरोक्त कृतियों के कारणवश NTA की विश्वसनीयता पर कई सवाल खड़े होते हैं एवं शिक्षा माफिया व ‘पेपर लीक उद्योग’ के साथ NTA की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।
NEET परीक्षा के आयोजन के साथ ही पेपर लीक के आरोप लग गए थे। सोशल मीडिया पर पेपर था। पुलिस ने कई राज्यों में लोगों को गिरफ्तार किया, पर फिर भी कोई एक्शन नहीं हुआ।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने जिला कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ श्री धर्मेश साहू को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया है कि एनटीए (NTA) के इस नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET) घोटाले की सीबीआई से जांच करवाई जाए व इस परीक्षा से पीड़ित छात्रों को उचित न्याय दिया जाए चाहे उसके लिए परीक्षा वापस ही क्यों न आयोजित करवानी पड़े।
उक्त ज्ञापन सौंपने के दौरान एनएसयुआई जिला उपाध्यक्ष विकास मालाकार, अंकित पटेल बरमकेला प्रभारी, शहर अध्यक्ष राहुल बंजारे, ब्लॉक अध्यक्ष सागर दीवान, पूर्व अध्यक्ष योगेश सोनवानी, हारून खान अल्पसंख्यक अध्यक्ष, जिला महासचिव केशव टंडन, युवा कांग्रेस नेता धनेश भारद्वाज, मनीष महाजन, अक्षांश गुप्ता, साहिल देवांगन, दीपक पटेल, नविन चौहान सहित अन्य एनएसयूआई के सदस्य शामिल रहे।