सारंगढ़।पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व. मोहन सिंह ठाकुर के पुत्र राजकुमार रीता सिंह के पुत्र पार्थ सिंह नगर के गौरव को बढ़ाते हुए विदेश से पायलट की ट्रेनिंग लेकर भारत वापस आ रहे हैं। यह हम सारंगढ़ वासियों के लिए बड़े ही गर्व की बात है, साथ ही साथ ठाकुर परिवार का यह सुपुत्र जिसने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला को ही नहीं अपितु छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया हैं।पार्थ की इस उपलब्धि का सारा श्रेय उनकी मां रीता सिंह को जाता है, जिनके प्यार और दुलार के चलते आज पार्थ सिंह इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उसके इस उपलब्धि के लिए परिवार और दोस्तों के साथ ही साथ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार ने पार्थ सिंह ठाकुर को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना किए हैं।