पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ते देश के भविष्य को श्री शंकराचार्य पब्लिक स्कूल दे रहा अपनी धर्म और संस्कृति का ज्ञान ,प्रिंसिपल सूरज चतुर्वेदी के नेतृत्व में होते है यहां प्रशंसनीय आयोजन
🚩खरसिया शहर का एक ऐसा स्कूल जहां पर पढ़ाई ,खेलकूद,कला एवं शारीरिक और मानसिक विकास के साथ बच्चो को मिलता है धर्म और संस्कृति का ज्ञान ।
खरसिया में मां काली मंदिर के समीप है श्री शंकराचार्य पब्लिक स्कूल जहां नर्सरी से केजी २ तक की कक्षा संचालित होती है जहां बच्चो को शिक्षा के साथ धर्म और संस्कृति का ज्ञान भी दिया जाता है।
स्कूल के संस्थापक, ट्रस्टी गण के मार्गदर्शन में आज स्कूल के प्रिंसिपल सूरज चतुर्वेदी के नेतृत्व में नवरात्रि के पावन पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम प्रिंसिपल द्वारा माता शक्ति के आगे दीप प्रज्ज्वलित किया गया और नतमस्तक होकर माता को प्रणाम किया गया इसके पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों को गरबा नृत्य की वेशभूषा में डांडिया हाथ में लिए आकर्षक भव्य नृत्य कराया गया । बच्चो के साथ टीचर्स भी झूम झूमकर नृत्य करने लगे । इसमें बच्चो के द्वारा माता दुर्गा और महिषासुर का भेष बनाकर प्रस्तुति दी गई।
इस आयोजन में सबसे खास बात रही की स्कूल की दीदियां जो बच्चो का खयाल रखने के साथ सारी तरह की साफ सफाई और सुरक्षा का ध्यान रखती है उन्होंने भी आयोजन में खुशी से गरबा नृत्य किया ।
पूजा जायसवाल रिपोर्ट
जहां आज लोग अपनी संस्कृति को भूल कर पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रहे है ऐसे में इस तरह के धार्मिक आयोजन से बच्चो में अच्छा प्रभाव पड़ेगा यहां अपनी धर्म संस्कृति का ज्ञान बच्चो को दिया जा रहा है वाकई में बेहद प्रशंसनीय और सराहनीय है ।