सारंगढ़।छत्तीसगढ़ शासन नगरीय निकाय विभाग के आदेश पर एवं जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर नगर पालिका परिषद सारंगढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पाण्डेय के मार्गदर्शन व नोडल अधिकारी उत्तम सिंह कंवर, जिला समन्वयक आकाश पाण्डेय, सुपरवाइजर आलोक मिश्रा की उपस्थिति में “सफाई अपनाओ बिमारी भगाओ अभियान” के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्य विद्यालय सारंगढ़ में डायरिया के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई एवं रैली निकाल कर जन जागरूकता किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे ने बताया कि मौसम के बदलाव के चलते डायरिया का प्रकोप फैल रहा है, जिसे रोकने के लिए स्वच्छता पर बल दिया जा रहा है साथ ही साथ उन स्थानों पर जहां पर पानी का जमाव हो रहा है वहां कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है जिससे आम जनता को मलेरिया और डायरिया से बचाया जा सके।